हाइलाइट्स
- 2 सालों से लीव इन रिलेशनशिप में रहती थी युवती
- लिव इन रिलेशनशिप के दौरान युवती हुई गर्भवती
- गर्भावस्था में तबीयत बिगड़ने के दौरान युवती की मौत
- परिजनों ने युवती के बॉयफ्रेंड पर लगाए गंभीर आरोप
Bilaspur. जिले से गर्भवती युवती की मौत की ख़बर सामने आई है। तबीयत बिगड़ने पर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
दरअसल बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती पिछले 2 साल से एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। गर्भ अवस्था के दौरान तबीयत बिगड़ने पर युवक ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। पीड़िता के मौत के बाद उसका बॉयफ्रेंड फरार हो गया। युवती की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे।
जहां परिजनों ने मृतिका के ब्वॉयफ्रेंड के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।