श्री सीमेंट लिमिटेड की प्रथम त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक रायपुर में हुआ संपन्न

श्री सीमेंट लिमिटेड की कंपनी स्तर की प्रथम त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक दिनांक 03.09.2025 को कोर्टयार्ड मैरियट होटल, रायपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री रामावतार मीणा, उप महानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय (पश्चिमी क्षेत्र, नागपुर) द्वारा की गई। इस अवसर पर श्री नीरज अखौरी, प्रबंध निदेशक, श्री सीमेंट लिमिटेड, यूनियन प्रतिनिधि, तथा DGMS के निदेशकगण श्री आफताब अहमद, श्री मुकेश कुमार सिन्हा, श्री टी. श्रीनिवास एवं उप निदेशकगण श्री बी. भद्रु, श्री विजय पाटिल एवं श्री गौरव लाधा (पश्चिमी क्षेत्र नागपुर एवं बिलासपुर क्षेत्र-01) उपस्थित रहे।
त्रिपक्षीय बैठकें खान सुरक्षा महानिदेशालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी खनन कंपनियों के लिए आवश्यक होती हैं। ये बैठकें एक ऐसा मंच प्रदान करती हैं जहाँ सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सरोकारों पर चर्चा कर स्थायी एवं उत्तरदायी खनन प्रथाओं को बढ़ावा दिया जाता है। इसमें तीन पक्षों — खनन कंपनी (श्री सीमेंट लिमिटेड), सरकारी संस्था (DGMS) और श्रमिक प्रतिनिधियों/यूनियनों — की सहभागिता होती है।
बैठक की शुरुआत खनन उद्योग के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। श्री पंकज अग्रवाल, एजेंट एवं कॉर्पोरेट हेड (माइनिंग), श्री सीमेंट लिमिटेड ने स्वागत भाषण में DGMS अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात श्री अमित चौहान (माइंस हेड), श्री संजीव द्विवेदी (HEMMs HOD) एवं श्री हेमराज सिंघल (HOD) द्वारा श्री सीमेंट लिमिटेड की खनन क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं, नई तकनीकों का समावेश, ईवी डंपरों का उपयोग एवं डिजिटल पहलों पर प्रस्तुति दी गई।
इसके बाद खुले सत्र में मेंटेनेंस हेड, OHC डॉक्टर, माइंस मैनेजर, अभियंता एवं महिला अभियंता, हेड वर्कमेन इंस्पेक्टर, शॉवेल ऑपरेटर, डंपर ऑपरेटर सहित श्री सीमेंट लिमिटेड की खनन टीम एवं DGMS अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी की। महिला कर्मचारियों ने कार्यस्थल की सुरक्षा एवं उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की।
DGMS अधिकारियों ने श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में सुधार हेतु 12वीं राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन की सिफारिशों के क्रियान्वयन, सुपरवाइज़रों का नियमित प्रशिक्षण, चिकित्सा सुविधाओं में सुधार, सीखों की साझेदारी एवं संचालन में सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुझाव दिए।
बैठक का समापन श्री एच. सी. गुप्ता, यूनिट हेड, श्री रायपुर सीमेंट प्लांट द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।