अंबेडकर हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का आठवां दिन, मरीजों को देखने वाले डॉक्टर नहीं, मरीज बदहाल
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर हॉस्पिटल में पिछले 8 दिनों से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। खासकर ओपीडी में आने वाले मरीजों को भटकना पड़ रहा है। अस्पताल में सेवा देने वाले जूनियर डॉक्टर बीते चार दिनों से NEET-PG 2021 काउंसिलिंग जल्दी करवाने की मांग के चलते हड़ताल पर चल गए हैं। दरअसल। पिछले एक साल से NEET-PG 2021 काउंसलिंग में देरी हो रही है। इससे सेकेंड ईयर के छात्रों पर वर्क लोड बढ़ गया है। छात्रों को छुट्टी नहीं मिल रही है। रोजाना ड्यूटी करने से तबीयत तक खराब हो जा रही है। जूनियर डॉक्टर संघ के अध्यक्ष इंद्रेश यादव ने बताया कि सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात कर 2 मांगों से अवगत कराया गया है। इसमें NEET PG के काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर केंद्र सरकार के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है।