Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर के धर्म संसद में हुए विवाद की गूंज दिल्ली तक, राहुल गांधी ने री-ट्वीट कर कहा- आप मुझे…

रायपुर : रायपुर के धर्म संसद में हुए विवाद की गूंज दिल्ली तक पहुँच चुकी है. इस मसले पर राहुल गांधी ने सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट पर री-ट्वीट किया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने वाले हिंदुत्ववादी कालीचरण के विरुद्ध थाना टिकरापारा, रायपुर में अपराध क्रमांक 578/2021 धारा 505(2), 294 IPC के तहत अपराध दर्ज़ किया गया है. इस ट्वीट पर राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के एक कोट्स के जरिये अपनी बात रखने री-ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने लिखा कि “आप मुझे बेड़ियों से जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं, आप इस शरीर को ख़त्म भी कर सकते हैं, लेकिन आप मेरे विचारों को क़ैद नहीं कर सकते.” – महात्मा गांधी हालांकि ट्विटर पर एक्टिव ट्रोलर्स ने यहाँ भी राहुल गांधी को नहीं छोड़ा. इस री-ट्वीट पर भी ट्रोलर्स राहुल गांधी पर हावी हो गए.

ऐसी-ऐसी प्रतिक्रिया आई…

नहीं आपके विचार कोई कैद नहीं कर सकता, अगर कैद कर दिया तो देश का मनोरंजन कैसे होगा राहुल जी ना आपको बेड़ियों में जकड़ा जाएगा, ना आपको मारा जाएगा ना आपके महान विचारों को ख़त्म किया जाएगा। आख़िर आप हमारे स्टार प्रचारक जो हैं। हाँ आप ट्वीट ही करिये बस। उसी से बदलेगा सब। दोस्तो ऊपर की 3 लाइने पड़ कर हैरान परेशान हो गया मैं…Thinking faceThinking face ….कि #पप्पू इतना ज्ञानी कैसे हो गया। सीधा गीता ज्ञान Face with rolling eyesThinking face नीचे जब महात्मा गांधी का नाम देखा तो समझ आया कि अपने सरनेम की तरह ज्ञान भी किराए का है

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर रायपुर के धर्म संसद में उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. धर्म संसद में विवादित बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. डॉ रमन सिंह ने कहा कि आयोजन से लेकर धर्म संसद बुलाने वाले कांग्रेसी थे. फिर बीजेपी पर सवाल क्यों. आयोजन करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. यह प्रायोजित कार्यक्रम विशुद्ध रूप से कांग्रेस का था. इस तरह की विवादित स्थिति निर्मित होने पर बीजेपी पर सवाल उठाना सही नहीं है.

Share This: