Trending Nowशहर एवं राज्य

अक्षय कुमार की फिल्म “सूर्यवंशी” में नजर आ रही छत्तीसगढ़ की बेटी फिल्म में किरदार पर है उनकी भूमिका

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कलाकार भी अब बॉलीवुड के बड़ी फिल्मों में धीरे-धीरे कदम रखते जा रहे है। वहीं छत्तीसगढ़ के जगदलपुर की रहने वाली पायल पाणिग्रही अक्षय कुमार और रणवीर सिंह की नई फिल्म सूर्यवंशी में नजर आ रही हैं। पायल ने दोनों दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर की है। फिल्म के एक सीन में पायल मीडियाकर्मी की भूमिका में हैं। इन्हें गुंडों से छुड़ाने अक्षय कुमार आते हैं। फिल्म सूर्यवंशी को काफी पसंद किया जा रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के बस्तर का रहने वाला एक छोटा सा बच्चा सहदेव भी अपने हुनर का जलवा बॉलीवुड में दिखा चूका है। सहदेव ने बॉलीवुड सिंगर बादशाह के साथ “बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना” पर अपना जलवा दिखाकर पुरे प्रदेश का नाम रौशन किया है।

अक्षय कुमार ने की पायल की तारीफ….

जानकारी के मुताबिक शूटिंग के दौरान एक सीन में अक्षय कुमार और पायल के बीच बातचीत होती है तो अपने डायलॉग के कुछ हिस्से अक्षय कुमार भूल जाते है। ऐसे में जब पायल घबराने लगीं तो अक्षय ने कहा कि तुम्हारी कोई गलती नहीं है मैं ही गड़बड़ी कर रहा हूं। तुम्हारा काम परफेक्ट है।

birthday
Share This: