chhattisagrhTrending Now

आयुक्त ने जोषी नाला एवं बंधवा तालाब नाला के निर्माणाधीन कार्य की प्रगति और कन्नौजे समाज सामुदायिक भवन के कार्य को देखा

रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न जोनो में जारी योजनाओं की कार्य प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण निरंतर अधिकारियों सहित कर रहे है एवं वर्षा पूर्व कार्यो को गतिमान करने अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दे रहे है। आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम जोन 5 के तहत लीली चैक पुरानी बस्ती के समीप लगभग 19 लाख की लागत से पूर्व के पुराने व जर्जर नाले की आवष्यक मरम्मत एवं सुधार के प्रगतिषील कार्य का निरीक्षण जोन 5 जोन कमिष्नर श्री विमल शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र सिंह सहित संबंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में किया एवं कार्य को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।

आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने बंधवा तालाब के समीप लगभग 48 लाख की लागत से निर्माणाधीन नाला के कार्य की प्रगति का निरीक्षण एव कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने निर्देषित किया । आयुक्त ने मुख्यमंत्री की घोषणा के परिपालन में लगभग 25 लाख रू. की स्वीकृत लागत से कुषालपुर में बनाये जा रहे सामुदायिक भवन के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। कन्नौजे समाज सामुदायिक भवन का कुषालपुर में निर्माण एवं विकास कार्य लगभग पूर्णता की ओर अग्रसर है। आयुक्त ने वहां स्थल पर जारी फिनिसिंग कार्य की प्रगति को देखा एवं शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने निर्देष जोन अधिकारियों को दिये।

आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम जोन 5 क्षेत्र में पुरानी बस्ती मार्ग के रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एडीबी एरिया में 24 गुना 7 जलप्रदाय योजना के तहत किये जा रहे टेस्टिंग कार्य का निरीक्षण अधिकारियों सहित किया। वर्तमान में जलप्रदाय को लेकर स्थानीय लोगो से चर्चा कर जानकारी ली एवं स्मार्ट सिटी के संबंधित अधिकारियों को स्थल से प्रोजेक्ट को टेस्टिंग शीघ्र करवाकर पूर्ण करवाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करने निर्देषित किया ।

Share This: