Trending Nowअन्य समाचारदेश दुनियाशहर एवं राज्य

PM मोदी की सराहना पाने वाली छात्रा को यहां के कलेक्टर ने किया सम्मानित…

khabarchlisa.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में रायसेन जिले की सुल्तानपुर तहसील के ग्राम चौरा कमरौरा निवासी 10वीं की छात्रा भावना सिरसाम के पोस्टकार्ड का उल्लेख करते हुए सराहना की थी। सोमवार को कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छात्रा भावना को सम्मानित किया। साथ ही छात्रा की मां का भी सम्मान किया। कलेक्टर दुबे ने भावना को टैब भी प्रदान किया। जिससे कि ऑनलाइन अध्ययन में सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि भावना ने माता-पिता के साथ ही जिले का भी नाम रोशन किया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश भर से लगभग एक करोड़ से अधिक पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे थे। इनमें से 75 पोस्टकार्ड का चयन हुआ है, जिनमें आदिवासी छात्रा भावना सिरसाम का पोस्टकार्ड भी शामिल है। वह रानी दुर्गावती छात्रावास रायसेन में रहकर सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है। भावना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मन की बात कार्यक्रम में पोस्टकार्ड लिखकर बाल बलिदानी शरिष कुमार के विषय में उनके राष्ट्र के प्रति अगाध प्रेम और भावनाओं को उजागर करते हुए उनके बलिदान का उल्लेख किया। भावना द्वारा पोस्टकार्ड में तिरंगे की आउट लाइन की सजावट ने भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित किया है। छात्रा के पिता महेश कुमार सिरसाम किसान हैं। वे दो एकड़ दो एकड़ भूमि पर खेतीवाड़ी तथा मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं जिसमें दो भाइयों से भावना सबसे छोटी है। छात्रा ने नवदुनिया से बातचीत में कहा था कि वह पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहती है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: