Trending Nowक्राइम

चिटफंड कंपनी संचालक ने किया सुसाइड, कई लोगो से रुपया दोगुना करने का झांसा देकर कंपनी में रूपया निवेश करवाया था

राजनादगांव: चिटफंड कंपनी के संचालक ने राजनादगांव के रानी सागर तालाब में खुदकुशी कर ली. मृतक बालाघाट मध्यप्रदेश का रहने वाला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को तालाब से निकाल कर पीएम के लिए भिजवाया. तालाब के पास खड़ी युवक की बाईक से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक युवक की पहचान बालघाट मध्यप्रदेश निवासी आदित्य कबीरे के रूप में हुई. पुलिस जांच में पता चला कि युवक आदित्य बालाघाट क्षेत्र में अपने कुछ लोगो के साथ मिलकर चिट फंड कंपनी चलाता था. उसने क्षेत्र के कई लोगो से रुपया दोगुना करने का झांसा देकर कंपनी में रूपया निवेश करवाया था.

Share This: