मुख्यमंत्री ने ईट भट्ठा में मरने वाले श्रमिकों के परिवार को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा
रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के ग्राम गढ़फुलझर में ईंट भट्ठा में मरने वाले 5 श्रमिकों के परिवारों को दो-दो लाख रुडपे की आर्थिक सहायता की घोषणा देने की घोषणा की है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देना और गंभीर रूप से बीमार एक श्रमिक को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।
बता दे कि महासमुंद जिले में बसना थाना अंतर्गत ग्राम गढ़फुलझर में बीती रात ईंट भट्ठा में ईंट पकाने के लिए आग लगाकर भट्ठा के ऊपर ही सो गए 6 श्रमिकों में से 5 की दर्दनाक मौत हो गई है। सभी शवों को इस वक्त पीएम के लिए रखा गया है। गांव में मातम पसरा हुआ है।
एक घायल श्रमिक की हालत भी गम्भीर बताई जा रही है। उपचार के लिए उन्हें बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। बसना थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है।
ग्रामीण सूत्रों और पुलिस के अनुसार माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चंदशेखर पांड़े के छोटे भाई कुंज बिहारी पांड़े का ईंट भट्ठा है।
उन्होंने श्रमिकों से ईंट बनवाकर उसे पकाने के लिए ठेका पर दिया था।
जहां 6 श्रमिक – गंगा राम बिसी, दशरथ बिसी, मनोहर बिसी, सोनाचंद भोई , वरुण बरिहा, जनक राम बरिहा काम कर रहे थे। रात 12 बजे तक ईंट भट्ठा में काम चल रहा था।
ग्रामीणों का कहना है कि सभी श्रमिक भट्ठे के ऊपर ही सो गए थे। मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के पिता और दो पुत्र हैं गांंव में मातम छा गया है । आगे की कार्यवाही बसना पुलिस कर रही है ।