Trending Nowशहर एवं राज्य

हाईकोर्ट पहुंचा वनभैंसों का मामला : कोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार को भेजा नोटिस

बिलासपुर: राज्य सरकार, केंद्र सरकार और असम सरकार को HC ने नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब तलब किया है। छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वन भैंसे की पूर्ति के लिए असम से 6 वन भैसों की मांग की गई थी। 6 में से आये 2 वन भैसों को बार नयापारा जंगल स्थित एक बाड़े में रख दिया गया है। याचिकाकर्ता नीतिन सिंघवी ने जनहित दायर कर कहा था की वन भैंसे NTCA के अप्रूवल के बिना लाये जा रहे है। याचिका में सिंघवी ने कहा- असम राज्य और छत्तीसगढ़ राज्य का वायुमंडल (Atmosphere) बिल्कुल अलग है, भैसों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा और उनकी जान को खतरा हो सकता है। ये मामला चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में लगा था। जिस पर अब राज्य सरकार, केंद्र सरकार और असम सरकार को HC ने नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब तलब किया है।

Share This: