Trending Nowशहर एवं राज्य

पूर्णता तिथि बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ पुल निर्माण कार्य…राहगीरों के उम्मीद पर फिरी पानी

मुन्ना पांडे
लखनपुर -( सरगुजा)
बृहद पुल निर्माण गुनघट्टा नदी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सेतु विभाग के द्वारा बनाया जा रहा है जिसमें काफी लेटलतीफी के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है दरअसल यह मामला जंप क्षेत्र लखनपुर के ग्राम परसोडीकला का है जहां 2016 से वृहद पुल निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सेतु विभाग द्वारा 436. 76 लाख के लागत से बृहद का पुल निर्माण घुनघुट्टा नदी पर लखनपुर रोड से परसोडीकला आर डी 45 50 मीटर निर्माण कार्य ठेकेदार एवं विभाग द्वारा कराया जा रहा है । कार्य पूर्ण होने की दिनांक 01/01 2018 था मगर विभाग एवं ठेकेदार की लापरवाही के कारण कार्य पूर्ण दिनांक की तिथि बीत जाने के 3 साल बाद भी निर्माण कार्य आज पर्यंत पूर्ण नहीं हो पाया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को इस पुल का लाभ नहीं मिल पा रहा है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि परसोडीकला के घुनघट्टा नदी पर नवीन पुल निर्माण कार्यारंभ हुआ तो हमें काफी खुशी हुई थी ।
अब हमें अंबिकापुर मुख्यालय तक जाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करना नहीं पड़ेगा और अधिक दूरी तय करने से निजात मिल जाएगी। लेकिन विभाग एवं ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह निर्माण कार्य आज पर्यंत पूर्ण नहीं हो सका है। उक्त पुल को करोड़ों रुपए लागत से बनाई जा रही है ग्रामीणों ने कहा आज पर्यंत हमें किसी प्रकार का कोई लाभ प्राप्त नहीं हो सका हैं यहभी कहा ग्रामीणों ने यदि यह पुल निर्माण कार्य हो जाता तो क्षेत्र के कृषि कार्य करने वाले किसानों को अपनी सब्जियों की बिक्री हेतु सिलफिली मंडी तक ले जाने में काफी सहूलियत होती ।लेकिन यहां तो ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा हमारे सोच ख्यालों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है बड़े अफसोस की बात है। कार्य के प्रति उदासीनता ठेकेदार एवं विभाग की लापरवाही ही है
सूत्रों से
मिली जानकारी के अनुसार 2016 से 2018 तक का इस पुलिया को पूर्ण कराने की बात कही जा रही थी लेकिन इस पुल के रुपरेखा डिजाइन तैयार करने वाले इंजीनियर का तबादला अन्यत्र होने के बाद नए इंजीनियर के आने से पूर्व के इंजीनियर द्वारा की गई डिजाइन को चेंज करते हुए पुल में मजबूती प्रदान करने के नज़रिए से नए इंजीनियर के द्वारा 2019 में नया नया डिजाइन किया गया। तथा नये सिरे से कार्यारंभ फिर से की गई जिसका टेंडर की कार्य पूर्णता तिथि 30 जून 2022 तक का रहा।, लेकिन इसके बावजूद भी विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार की लापरवाही इस कदर बरकरार रही कि 30 जून 2022 को फिर से इस काम को विभाग से स्थगन आदेश मिल गया और फिर से यह निर्माण कार्य बंद हो गया । सब तथ्यों के आधार पर पता चलता है कि करोड़ों रुपए की लागत से बनाई जा रही पूल में ठेकेदार एवं विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत से किसी बड़े घोटाले कीओर इशारा कर रहे हैं। ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों के इस प्रकार के लापरवाही से पुल निर्माण कार्य की हकीकत के चेहरे से नकाब न उठ जाये सच साबित ना हो जाए ।और ऐसा न हो कि सरकार द्वारा लोगों को करोड़ों रुपए के मिलने वाली सुविधा का लाभ दिए जाने के बाद भी ना मिल पाए

वही इस संबंध में इंजीनियर आलोक सिन्हा के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में इस निर्माण कार्य का टेंडर में कार्य पूर्ण करने की तिथि 30 जून 2022 का था तथा इस समय तक निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराए जाने के बाद कार्य पर स्थगन लगा दिया गया है। तथा काम बंद है वर्तमान में ठेकेदार द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया जा रहा है मूल्यांकन पूर्ण होने के पश्चात पुनः इसका शासन से अनुमति के पश्चात रीटेंडर की जाएगी इसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा ।वहीं यह भी बताया गया कि उक्त पुलिया निर्माण कार्य में जितनी राशि स्वीकृति हुई है मूल्यांकन के पश्चात री टेंडर में जितना राशि बकाया बचेगा उसी राशि से आगे पुलिया में कराए जाने वाले अधूरे काम को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाएगा।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: