Trending Nowशहर एवं राज्य

सदाबहार गीतों से रंगीन हुआ माहौल… महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव गूंज 2023 का शानदार समापन….

महापौर एजाज ढेबर सभापति प्रमोद दुबे शिक्षा समिति अध्यक्ष अजय तिवारी महासचिव अनिल तिवारी एवं प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने की वही विशेष उपस्थिति

 रायपुर  शहर के कालीबाड़ी चौक स्थित रविंद्र मंच में आयोजित महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव गूंज 2023 में सदाबहार गीतों ने माहौल को रंगीन कर दिया वही छात्र छात्राओं के रीमिक्स नृत्य ने वातावरण में उपस्थित सभी दर्शकों की धड़कनेबढ़ा दी शानदार तरीके से चले 3 घंटे के आयोजन में छात्र-छात्राओं ने भी जमकर मजे किए और ताली बजा बजाकर अपना और सभी का मनोरंजन किया वही माहौल में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अनुशासित शिक्षकों ने संयम से काम लेते हुए छात्र छात्राओं को नियंत्रित किया जबकि मौके पर विशेष तौर पर नगर के प्रथम नागरिक एवं महापौर एजाज ढेबर नगर पालिक निगम सभापति प्रमोद दुबे शिक्षण समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी महासचिव अनिल तिवारी प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी सहित कई विशिष्ट आगंतुक उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों की परफॉर्मेंस को देखकर वाहवाही की और प्रशंसा कर प्रोत्साहित किया। बता दें कि कोविड-19 के 2 वर्ष बाद महाविद्यालय के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की पेशकश रखी गई हालांकि 2021 में महाविद्यालय ऑनलाइन वार्षिक उत्सव का आयोजन किया था परंतु उस समय विद्यार्थी घर पर ही मनोरंजन कर पाए थे इस बार माहौल अलग था विद्यार्थी भी रंग में थे शिक्षकों को भी 2 साल बाद अपनी विद्यार्थियों का परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा था या माहौल और अच्छा हो गया जब अतिथियों ने बच्चों के परफॉर्मेंस को लेकर कमेंट किए गुदगुदा टी और सुरक्षा के पहले में हुए इस आयोजन की सभी ने प्रशंसा की छात्र-छात्राओं ने भी महाविद्यालय के सम्मान और गौरव को बढ़ाते हुए अपनी प्रस्तुतियां दी और तालियां बटोरी बहरहाल अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य और सांस्कृतिक प्रभारी ने कार्यक्रम के आयोजन और नियोजन की उपलब्धि पर सभी को बधाई देते हुए समाप्ति की घोषणा की।

Share This: