chhattisagrhदेश दुनियाशहर एवं राज्य

पिता और भाई की हत्या कर जेल मे सजा काट रहा आरोपी जिला अस्पताल से हुआ फरार, फिर जानें हुआ क्या…

रायपुर। अपने ही भाई और पिता की हत्या कर केंद्रीय रायपुर जेल में सजा काट रहा आरोपी जिला अस्पताल से फरार हो गया। लेकिन अस्पताल से आधा किमी दूर एक जागरूक युवक ने पकड़कर पुलिस को सूचना दी ।

जानकारी के अनुसार पिता और भाई की हत्या का आरोपी महेश वर्मा (20)को पिछले ही सप्ताह रायपुर केंद्रीय जेल रायपुर शिफ्ट किया गया था। स्वास्थ्यगत कारणों से उसे डॉक्टरी सलाह पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसकी निगरानी के लिए प्रहरी भी तैनात किए गए थे। गुरूवार सुबह करीब 7बजे महेश अस्पताल से निकल भागने में सफल रहा। वह अभी अस्पताल से 400मीटर दूर मुख्य पंडरी रोड पहुंचा था कि वहां चाय पी रहे लड़कों ने उसे देखा।

कैदी के कपड़े देख पहचान गए कुछ युवक

चूंकि महेश कैदी के सफेद कपड़े पहना हुआ था सो लड़कों को भागते हुए कैदी को पहचानने में देर नहीं लगी। उनमें से एक युवक बंटी पवार ने अपनी बाइक स्टार्ट कर पीछे भागा। करीब दो सौ मीटर और भागने के बाद अपने कब्जे में लिया। और फिर जेल प्रहरियों को सौंपा। इस घटना ने एक बार फिर जेल अमले की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह उठा है।

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: