ड्रीम हब इंडिया नाम की कंपनी में रकम दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भिलाई : पुलिस ने ड्रीम हब इंडिया नाम की कंपनी में जल्द रकम दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कई ग्रामीणों के लाखों रुपए अब तक गबन कर चुका है। जब इसकी शिकायत सुपेला थाने में दर्ज कराई गई तो पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। कई बार छापेमारी के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी किशन साहू को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि कुम्हारी थाना अंतर्गत अकोला गांव निवासी कमलेश मानिकपुरी ने 11 नवंबर 2021 को सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि बोरसी निवासी किशन साहू ने ड्रीम इंडिया नाम की चिटफंड कंपनी ने जल्द रकम दोगुना करने का लालच दिया था। इसके बाद उसने 2 लाख 8 हजार 500 रुपए किस्तों में उसे दिया था। आरोपी ने वादा किया था कि वह उसकी रकम को 6 महीने के अंदर दोगुना कर देगा। इसके बाद 7वें महीने उसे उसकी रकम भी मिल जाएगी।
6 महीने पूरे होने के बाद जब कमलेश ने किशन से अपने रुपए मांगे तो उसने कहा कि उसने उसके पैसे कंपनी में जमा करा दिए थे। वहां आने पर ही वह उसे दे पाएगा। इसके बाद कमलेश को पता चला कि आरोपी ने इससे पहले भी गांव के कई भोले भाले लोगों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। इसके बाद उसे ठगे जाने का अहसास हुआ और वह सुपेला थाने पहुंचा। सुपेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
आरोपी पुलिस को बार-बार दे रहा था चकमा
सुपेला पुलिस आरोपी की तलाश में बार-बार उसके घर व अन्य ठिकानों में छापेमार कार्रवाई कर रही थी। आरोपी इतना शातिर था कि वह बार बार पुलिस को चकमा देकर भाग जा रहा था। 28 दिसंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि किशन साहू को ग्राम मुरमुंदा चौक नंदिनी पास देखा गया है। थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने तुरंत सउनि नील कुसुम भदौरिया, आरक्षक विकास तिवारी और आरक्षक नियाज खान को लेकर एक टीम तैयार कर उसकी घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार किया।