Trending Nowशहर एवं राज्य

50 लाख लूट के आरोपी अभी पुलिस पकड़ से बाहर,चेंबर पदाधिकारी एसपी से मिले

रायपुर । राजधानी में सोमवार की रात हुई लूट के बाद आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। शहर में हर दिन कारोबारी और उनका स्टाफ कैश का लेन-देन करने निकलते हैं। ऐसे में 50 लाख रुपयों की लूट और कारोबारी को बाइकर्स द्वारा घेरकर पीटे जाने की वारदात ने तनाव बढ़ा दिया है। मंगलवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी रायपुर के एसएसपी से मिलने पहुंचे। चेंबर अध्यक्ष अमर परवानी के साथ आए कारोबारियों ने इस केस को जल्द सुलझाने और लुटेरों को पकडऩे की गुजारिश की। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस केस में पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ेगी, जांच टीमें बनाकर पूरी मुस्तैदी से आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। घायल व्यापारी को निजी हास्पिटल में दाखिल कराया गया है। व्यापारिक क्षेत्रों में इस घटना को लेकर आक्रोश हैं।
रायपुर के डूमरतराई की थोक मंडी से पचपेड़ी नाका की ओर जाने वाली सड़क पर बीती रात वारदात हुई। 6 से 9 बाइक सवार लुटेरे कैश का बैग लेकर इसी तरफ भागे। पचपेड़ी नाका से पहले सड़क में ट्रैफिक पुलिस की चौकी है। यहां हमेशा पुलिस के जवान होते हैं। कुछ ही मीटर की दूरी पर नाका के ब्रिज के नीचे पुलिस सहायता केंद्र है। वहां भी पुलिस की टीम 24 घंटे सड़क पर ही मौजूद होती है। इस रास्ते में संतोषी नगर और दूसरी तरफ राजेंद्र नगर की ओर जाने की गलियां हैं, मगर वहां भी पुलिस के गश्ती वाहन हमेशा होते हैं। इसके बाद भी अब तक लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Share This: