Home Trending Now इसलिए कका आपके मया में दीवाना हे छत्तीसगढ़

इसलिए कका आपके मया में दीवाना हे छत्तीसगढ़

0

दुर्ग। युवाओं से भेंट-मुलाकात में आज सीएम भूपेश बघेल दुर्ग के जयंती स्टेडियम में शामिल हैं। वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ्और ताम्रध्वज साहू भी मंचस्थ हैं। बालोद से टेकराम पटेल ने अपनी कविता से लोगों को ध्यान अकर्षित किया।

बालोद से टेकराम पटेल ने कहा कि मेरी माटी इस दुनिया को सुवासित करती है। आल्हादित करती है। महानदी की धाराओं की तरह हमारा विकास हो रहा है।

स्वास्थ्य की बात करें तो धनवंतरी मेडिकल स्टोर खुले हैं।

हमारे प्रदेश में इलाज बेहतर हुआ है।

बस एक काम और करना है। हर जिले में ऐसे हॉस्पिटल हों कि महानगरों में रिफर ही न करना पड़े।

पूरे भारत में आज प्रदेश का नाम है। राम वन पथ गमन पर हुआ काम दुनिया जानती है।

गेड़ी और भौंरा गांव से निकल कर राजधानी पहुंच गया है।

इसी से सपनों का छत्तीसगढ़ तैयार हो रहा है।

नरवा से सिंचाई मिली। घुरूवा के दिन बहुर गए हैं।

पुरखों के सपनों को पूरा करने मुख्यमंत्री बढ़ चुके हैं।

राम राज्य के सपने को साकार करने अंगद जैसे युवा चाहिए।

आप लोग अपने कका की मदद कीजिये।

हमारे कका इतना मया दुलार करते हैं कि इसकी कोई सीमा नहीं है।

इसलिए कका आपके मया में दीवाना हे छत्तीसगढ़

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version