![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-1-copy-1229-768x461-1-750x450.jpg)
श्रीनगर। संदिग्ध आतंकवादियों ने शनिवार को शहर के बेमिना इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल को गोली मार दी।
अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बेमिना इलाके के हमदानिया कॉलोनी में आतंकवादियों ने कॉन्स्टेबल मोहम्मद हाफिज पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि हाफिज उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में बेमिना में रहता है।