लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के खेमे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस साल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
अब ऐसी खबरों के आने से कांग्रेसी खेमें में टेंशन बढ़ चली है। दरअसल, पिछले हफ्ते कर्नाटक के प्रत्याशियों की सूची को लेकर हुई बैठक में सभी ने गुलबर्गा निर्वाचन क्षेत्र से खरगे के नाम पर सहमति जताई है लेकिन सूत्रों से जानकारी आ रही है कि वो इस सीट से अपने दामाद राधाकृष्णन डोड्डामणि को उतार सकते हैं।
बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे गुलबर्गा निर्वाचन क्षेत्र से दो बार जीते थे लेकिन 2019 में वह हार गए थे। तब से वह राज्यसभा में हैं, जहां वह विपक्ष के नेता हैं और उच्च सदन में उनके चार साल और बचे हैं। मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल में मंत्री हैं। खबरों की मानें तो वह भी लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं। खरगे का कहना है कि वह फिलहाल पूरे देश पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।