SC GURUKUL CONTROVERSY : दलित छात्रों से बाथरूम सफाई का आदेश ? IAS अधिकारी पर विवाद

SC GURUKUL CONTROVERSY : Dalit students ordered to clean bathrooms? Controversy over IAS officer
हैदराबाद, 3 जून 2025। SC GURUKUL CONTROVERSY तेलंगाना में SC गुरुकुल स्कूलों को लेकर एक नया विवाद सामने आया है, जहां एक वायरल ऑडियो क्लिप में वरिष्ठ IAS अधिकारी डॉ. वी. एस. आलागु वर्षिणी द्वारा छात्रों से शौचालय और हॉस्टल कमरों की सफाई कराने की बात कही गई है। इस बयान के बाद राज्यभर में राजनीतिक घमासान मच गया है।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने लिया संज्ञान
SC GURUKUL CONTROVERSY राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेलंगाना के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। आयोग ने डॉ. आलागु वर्षिणी के खिलाफ मिली शिकायतों के आधार पर 15 दिनों के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) प्रस्तुत करने को कहा है।
वायरल ऑडियो में क्या कहा गया था?
वायरल क्लिप में वर्षिणी कहती हैं कि, “छात्रों को अपने कमरे और शौचालय की सफाई स्वयं करनी चाहिए। ये बच्चे संपन्न परिवारों से नहीं आते हैं, इसलिए आत्मनिर्भर बनना ज़रूरी है।” उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में बाहर पढ़ाई करने या काम पर जाने की स्थिति में बच्चों को खुद अपने काम करने होंगे।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज
SC GURUKUL CONTROVERSY भारत राष्ट्र समिति (BRS) के वरिष्ठ नेता और TGSWREIS के पूर्व सचिव डॉ. आर. एस. प्रवीन कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सवाल उठाया, “क्या मुख्यमंत्री के बच्चे भी स्कूल में बाथरूम साफ करते हैं?” उन्होंने इसे दलित छात्रों के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया बताते हुए डॉ. वर्षिणी को बर्खास्त करने की मांग की।
BRS की एमएलसी और पूर्व सांसद कलवकुंतला कविता ने X पर ऑडियो क्लिप साझा करते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि BRS शासन में हर स्कूल को 40,000 रुपये प्रतिमाह सफाईकर्मी रखने के लिए दिए जाते थे, लेकिन मई से कांग्रेस सरकार ने यह व्यवस्था बंद कर दी है, जिससे छात्रों को सफाई और रसोई का काम खुद करना पड़ रहा है।
सहायक वार्डनों की भी हटाई गई नियुक्ति
SC GURUKUL CONTROVERSY कविता ने आरोप लगाया कि राज्य के 240 से अधिक गुरुकुल स्कूलों से सहायक वार्डन हटाए गए हैं, जिससे छात्र मानसिक और शारीरिक शोषण के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने इसे बच्चों के अधिकारों और सम्मान के खिलाफ बताया।
IAS अधिकारी की सफाई
SC GURUKUL CONTROVERSY विवाद बढ़ने पर डॉ. वर्षिणी ने एक ऑडियो बयान में सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान को राजनीतिक नजरिए से न देखा जाए। उनका मकसद छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना है, क्योंकि कई बार बाहर पढ़ने या रहने पर बच्चों को अपने दैनिक कार्य खुद करने होते हैं। उन्होंने सफाईकर्मियों की कमी को खारिज करते हुए कहा कि बच्चों को घर जैसा वातावरण देने की कोशिश की जा रही है।