BIHAR ELECTION RESULT : तेज प्रताप का तेजस्वी पर वार …

Date:

BIHAR ELECTION RESULT : Tej Pratap attacks Tejashwi…

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में NDA की भारी जीत के बाद महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। इस बीच आरजेडी से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने वाले तेज प्रताप यादव ने अपने ही भाई तेजस्वी यादव पर खुलकर हमला बोला है।

तेज प्रताप ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा कि परिणामों को वह जनता का जनादेश मानकर स्वीकार करते हैं। साथ ही उन्होंने लिखा “हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है। अब बिहार की राजनीति परिवारवाद नहीं, बल्कि सुशासन और शिक्षा पर चलेगी। ये जयचंदों की करारी हार है।”

तेजस्वी पर सीधा हमला – “आज तेजस्वी, फेलस्वी हो गया”

तेज प्रताप ने RJD को भीतर से खोखला करने का आरोप लगाते हुए कहा “इन जयचंदों ने RJD को बर्बाद कर दिया। इसी वजह से आज तेजस्वी फेलस्वी हो गया। अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपने ही घर को आग लगा दी, इतिहास माफ नहीं करेगा।”

उन्होंने कहा कि जनता ही असली शक्ति है और जनता का फैसला हमेशा उनके सिर आंखों पर रहेगा। “हार-जीत अलग है, इरादा जीतता है” तेज प्रताप ने कहा कि चाहे वे विधायक बनें या नहीं, महुआ की जनता से किए वादे निभाते रहेंगे, उनके दरवाजे जनता के लिए हमेशा खुले रहेंगे।

NDA की जीत को बताया मोदी-नीतीश-अमित शाह की रणनीति का नतीजा

तेज प्रताप ने NDA की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुशासन गृह मंत्री अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान की रणनीति और NDA की पांचों पार्टियों की ‘एकता’ इन सबकी बदौलत जनता ने एकजुट होकर NDA को जीत दिलाई।

उन्होंने कहा “पांच पांडवों जैसे एकजुट NDA को जनता ने विश्वास और समर्थन देकर विजय की शक्ति में बदल दिया।” “जनता की आवाज बनकर और मजबूत होकर लौटेंगे” तेज प्रताप ने अंत में कहा कि बिहार की युवा शक्ति और मातृशक्ति ने उन्हें जो प्यार दिया, वही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। “हम जनता की आवाज बनकर फिर और मजबूती से लौटेंगे।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related