Trending Nowशहर एवं राज्य

कल पहुंचेंगी टीम,20 को करेंगे अभ्यास और 21 को खेलेंगे मैच

व्यवस्था में न हो चूक,प्रशासन के साथ एसोसिएशन की लगातार बैठक
रायपुर। भारत और न्यूजीलेंड के बीच 21 जनवरी को होने वाले क्रिकेट मैच की तैयारी तेजी से की जा रही है। 19 जनवरी को टीमें रायपुर पहुंच जाएंगी और 20 को अभ्यास करेंगी। व्यवस्था में कोई चूक न हो जाए इसके लिए तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर डा. सर्वेश्वर भुरे ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा लिया। बढ़ते डिमांड की वजह से एक बार फिर मैच के लिए आनलाइन टिकट की बिक्री शुरू की जाएगी।
ेंसुरक्षा व्यवस्था और दर्शकों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई। स्टेडियम में उपलब्ध संसाधनों और जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग, स्टेडियम की साफ -सफाई, कुर्सियों की मरम्मत से लेकर वालंटियर्स, सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई। मैच के दौरान सभी एंट्री गेटों पर अग्निशमन और मेडिकल स्टाफ के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी।

बैठक में ग्राम पंचायतों परसदा, सेंध और नवागांव द्वारा बनाए गए पार्किंग स्थलों में दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये और चारपहिया के लिए 30 रुपये पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने स्टेडियम परिसर में जुटने वाले दर्शकों को अच्छी मोबाइल कनेक्टीविटी देने के लिए जियो और एयरटेल कंपनियों के अस्थायी टावर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। स्टेडियम के आसपास बनाए जा रहे पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण किया।
इन स्थलों पर पर्याप्त लाइट आदि के साथ सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। पार्किंग स्थल सहित स्टेडियम परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त सफाई मित्र और जरूरी मशीन और उपकरणों की व्यवस्था के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। विभिन्ना रास्तों से आने वाले लोगों और स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए जगह-जगह स्पष्ट साईनेज आदि लगाने के निर्देश दिए। बायो टायलेट के साथ-साथ आपात चिकित्सा व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मैच की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी आइजी शेख आरिफ को सौंपी गई है। सुरक्षा में एक डीआइजी, एक एआइजी, चार एसपी, 15 एएसपी, 28 डीएसपी, 60 टीआइ, 86 एसआइ और एएसआइ, 110 प्रधान आरक्षक और 130 आरक्षकों की तैनाती रहेगी। इनके अलावा यातायात के जवान तैनात रहेंगे। खिलाडिय़ों के साथ अलग से फालो गाडिय़ां रहेंगी।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: