Team India Marine Drive Victory Parade: मुंबई एयरपोर्ट पहुंची भारतीय टीम, मरीन ड्राइव पर फैंस का जलसैलाब, देखें वीडियो

Team India Marine Drive Victory Parade
Team India Marine Drive Victory Parade: विश्व विजेता भारतीय टीम के लिए मुंबई के मरीन ड्राइव पर फैंस का जलसैलाब उमड़ पड़ा है. हजारों की तादाद में फैंस मरीन ड्राइव पर हैं. इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े तक तिल रखने की भी जगह नहीं दिख रही है. भारतीय टीम 17 साल बाद टी20 चैंपियन बनी हैं. फैंस इस पल का गवाह बनने के लिए तैयार है. थोड़ी ही देर में विक्ट्री परेड शुरु होगी.
https://x.com/i/status/1808847328826306907