Teachers Day: जाने कौन हैं छत्तीसगढ़ के डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला जिन्हें राष्ट्रपति आज करने वाले है सम्मानित
रायपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिक्षक दिवस (Teachers Day) के अवसर पर आज 5 सितम्बर को छत्तीसगढ़ के शिक्षक डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर यह सम्मान समारोह 5 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से वर्चुअल रूप से आयोजित होगा.
राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2021 से सम्मानित होने वाले डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावंड, जिला बस्तर में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं.उनका कहना है कि यहां के बच्चों को अंग्रेजी के शब्दों का उच्चारण करने में दिक्कत होती थी, इस दिक्कत को दूर करने के लिए रोजमर्रा की बाजार से आने वाली चीजों के रैपर पर लिखे गए शब्दों को बार-बार उच्चारित कराया गया. इसका असर बच्चों के न सिर्फ बौद्धिक विकास के रूप में दिखा, बल्कि अंग्रेजी के प्रति भय दूर होने से उनके व्यक्तित्व विकास में भी बदलाव देखने को मिले.
यहां यह उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए इस वर्ष पूरे देश से 44 शिक्षकों का चयन किया गया है. इसमें छत्तीसगढ़ के व्याख्याता डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला का चयन राज्य के लिए गौरव की बात है.