Home chhattisagrh CG BREAKING : प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी, शिक्षक निलंबित

CG BREAKING : प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी, शिक्षक निलंबित

0

CG BREAKING : Teacher suspended for objectionable comment on Prime Minister

बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक सरकारी शिक्षक को भारी पड़ गया। बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ सहायक शिक्षक ईश्वरी प्रसाद टंडन को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षक ने अपने नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री के प्रति अपमानजनक और अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया था। जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम, 1966 के तहत कार्रवाई की है।

आदेश के अनुसार, टंडन का यह आचरण सरकारी कर्मचारी के लिए अनुचित है और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 3 का उल्लंघन करता है। यह नियम सरकारी कर्मचारियों को शालीन, निष्पक्ष और मर्यादित व्यवहार बनाए रखने की अपेक्षा करता है।

डीईओ मनीराम यादव ने कहा कि किसी भी सरकारी कर्मचारी को सोशल मीडिया पर ऐसी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है, जिससे संवैधानिक पदों या जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंचे। उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

निलंबन अवधि के दौरान ईश्वरी प्रसाद टंडन का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कुसमी निर्धारित किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
वहीं, शिक्षा विभाग ने मामले से जुड़े डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और विभागीय जांच की तैयारी की जा रही है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version