chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

Teacher Suspended : स्कूल में शराब पीने वाले शिक्षक के खिलाफ डीईओ ने की सेवा समाप्ति का आदेश जारी

Teacher Suspended : बिलासपुर में शराबी शिक्षक को स्कूल में शराब पीकर हुड़दंग करना भारी पड़ गया है। शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। मस्तूरी के मचहा प्राथमिक स्कूल में शराब पीने वाले शिक्षक संतोष कुमार केंवट को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। घटना का वीडियो सामने आने पर उसे निलंबित भी किया गया था। अब कलेक्टर के अनुमोदन के बाद डीईओ ने शिक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर से मस्तूरी ब्लॉक का है। यहां फरवरी माह में 28 तारीख को एक शराबी शिक्षक का वीडियो सामने आया है। शिक्षक का नाम संतोष कुमार केंवट है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा था कि शिक्षक स्कूल में ही बैठ कर शराब पी रहे हैं। साथ ही उन्होंने ताव में कहा था कि, जाओ जाकर कह दो कलेक्टर को। कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस दौरान स्कूल में महिला शिक्षक भी मौजूद थी। वहीं, शराबी शिक्षक ने अन्य शिक्षकों के साथ गाली-गलौज भी किया। ये वीडियो सामने आने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि अब मामले की गहन जांच के बाद शिक्षक को सोमवार को बर्खास्त कर दिया गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: