TEACHER SCAM RAID: Fearing ED, MLA ran away by jumping into the field
रायपुर डेस्क। ईडी की रेड पड़ी तो विधायकजी चप्पल जूता पहने बिना घर की दीवार फांद कर भागने लगे और कीचड़ में लथपथ हो गए। इतना ही नहीं विधायकजी ने अपना मोबाइल तालाब में फेक दिया, जिसे ईडी ने बरामद कर लिया है। मामला पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के पार्टी के विधायक का है।
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही ED ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर लिया है । ईडी की टीम जब मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान स्थित उनके घर पर रेड करने पहुंची तो विधायकजी ने दीवार कूदकर भागने की कोशिश की। इस दौरान ईडी की टीम ने उन्हें पास के खेत से दौड़ाकर पकड़ लिया।
रेड के दौरान विधायक ने सबूत नष्ट करने की कोशिश भी की और अपना मोबाइल फोन घर के पास बने तालाब में फेंक दिया। हालांकि, ईडी टीम ने तालाब से उनके दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए। अब इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
