Tariff War: ट्रंप के टैरिफ पर पीयूष गोयल का तंज, कहा – भारत ने कई आपदाओं को अवसर में बदला…

Date:

Tariff War: नई दिल्ली। वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि तमाम चुनौतियों के बावजूद चालू वित्त वर्ष 2025-26 में भारत पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में अधिक निर्यात करेगा।

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका की तरफ से भारत पर 50 प्रतिशत का शुल्क लगाने की वजह से भारतीय वस्तु निर्यात में 30 अरब डॉलर से अधिक की गिरावट की आशंका जाहिर की जा रही है।

पिछले साल भारत ने अमेरिका में 88 अरब डॉलर का निर्यात किया
पिछले वित्त वर्ष में भारत का कुल निर्यात 821 अरब डॉलर का था। इनमें 437.42 अरब डॉलर का वस्तु निर्यात तो 383.51 अरब डॉलर का सेवा निर्यात शामिल है। पिछले वित्त वर्ष में भारत ने अमेरिका में 88 अरब डॉलर का निर्यात किया था।

शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह साफ कह दिया है कि हम किसान, डेरी और मछली पालकों के हित और राष्ट्र हित में कोई समझौता नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि व्यापार में वैश्विक परि²श्य बदलता रहता है। कई नए देश इस परिदृश्य में प्रवेश लेते हैं तो कई पुराने बाहर हो जाते हैं। यह भारत का समय है। गोयल ने अमेरिका के रवैये पर कहा कि हम आपदा में अवसर तलाशने वाले लोग है। देश का मनोबल ऊंचा है और यह झुकने वाला नहीं है।

उन्होंने वर्ष 1999 में सदी के बदलाव की वजह से कंप्यूटर में आने वाली चुनौती और कोरोना काल का उदाहरण देते हुए कहा कि 1999 नई टेलीकाम नीति लाई गई और चुनौतियों से निपटने के आईटी उद्योग में इतना काम हुआ कि भारत का यह उद्योग उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।

वैसे ही कोरोना काल में विकसित देश वैक्सीन आपस में ही बांट रहे थे। भारत ने खुद वैक्सीन का निर्माण किया और देश की जनता के साथ गरीब देशों को भी मुफ्त में वैक्सीन दी गई। कोरोना काल के आपदा को भी हमने अवसर में बदल दिया। कोई भी अग्नि परीक्षा होगी तो भारत उसमें खरा उतरेगा।

पीयूष गोयल, वाणिज्य व उद्योग मंत्री

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारतीय अर्थव्यवस्था को मृत करार देने और फिर विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तरफ से ट्रंप के बयान को समर्थन देने पर गोयल ने कहा कि यह काफी दुखद है। अभी पूरी दुनिया भारत की तरफ नई उम्मीद से देख रही है। हम सबसे तेज गति से विकास करने वाले देश है जिसे दुनिया मान्यता दे रही है। हर साल सबसे अधिक भारत के युवा विज्ञान, टेक्नोलाजी, अंग्रेजी और गणित (स्टेम) में ग्रेजुएट हो रहे हैं। इन सबके बावजूद कोई नासमझ बयान देता है तो उस पर क्या कहा जा सकता है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: उरकुरा OHE ब्रेकडाउन से रेल यातायात प्रभावित, रायपुर स्टेशन पर कई ट्रेनें रुकीं

CG BREAKING: रायपुर। हावड़ा–मुंबई रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित...

Chhattisgarh liquor scam: ED ने पेश की सप्लीमेंट्री प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन, साजिशन नेटवर्क उजागर

Chhattisgarh liquor scam: रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित शराब घोटाले...