chhattisagrhTrending Now

श्मशान में तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक: गांव वालों ने बलि का लगाया आरोप, हिरासत में कई लोग

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उत्तरप्रदेश और बिहार से पंडित बुलाकर तांत्रिक क्रिया करा रहे 6 से ज्यादा लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस दौरान बलि का आरोप लगाकर बड़ी संख्या में भीड़ ने जमकर हंगामा मचाया। मामला कोना थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक 4-5 पुजारी श्मशान घाट के पास पीपल पेड़ के नीचे एक लड़की को बैठाकर पूजा-पाठ कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस पहुंची। बवाल के बीच पुजारी और पूजा कराने वालों को पकड़कर थाने ले आई। उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

कोनी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि ग्राम निरतू के लोगों ने गांव के बाहर पीपल पेड़ के नीचे तंत्र-मंत्र और बलि का आरोप लगाकर थाने में सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब पीपल पेड़ के नीचे एक लड़की के साथ महिलाएं थीं। वहां पुजारी भी थे, जो पूजा-पाठ कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम छतौना निवासी राकेश कौरव (50) की बेटी बीमार रहती है, जिसका वो इलाज करा रहा है। लेकिन, उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इस पर उसे किसी ने पूजा-पाठ कराने की सलाह दी थी।

गांव के लोगों का आरोप है कि पीपल पेड़ को कुल्हाड़ी से काटकर कील ठोका जा रहा था। रात में इस तरह से लोगों के साथ पुजारियों के बीच लड़की को देखकर उन्हें बलि की आशंका हुई। इसके बाद मौके पर गांव के लोगों की भीड़ जुटी। मामले में पुलिस ने बताया कि भीड़ के बीच से सभी को पुजारियों को छुड़ाकर थाने लाया गया। इसमें छतौना निवासी राकेश कौरव, नरसिंहपुर के चिचौली निवासी आकाश कौरव (32), उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के रूद्रपुर निवासी पुजारी योगेश पांडेय (32) को हिरासत में लिया गया। इसके साथ ही पंडित नितेश पांडेय (24), विश्वजीत पांडेय (23), विशाल पांडेय (27) और बिहार के चंपारण लाहोरिया के देवरा निवासी सनिश पांडेय (45) को हिरासत में लिया है। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: