Trending Nowदेश दुनिया

राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर टैंकर और बस में टक्कर, 12 की जलकर मौत

नईदिल्ली। राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बुधवार को एक निजी बस के टैंकर के ट्रेलर से टकराने के बाद आग लगने की घटना में कम से कम 5 लोग जिंदा जलकर खाक हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। बताया गया है कि घटना से कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने 12 लोगों मारे जाने की खबर आ रही हैं।

बस में सवार एक यात्री ने बताया कि बस 9:55 पर बालोतरा से रवाना हुई थी. इसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। जिसके बाद बस में अचानक आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में बस जलकर खाक हो गई। हालांकि, 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बस में सवार तीन लोग तमिलनाडु, दो बीकानेर और बाकी अन्यत्र के बताये जा रहे हैं। अभी तक सभी की पूरी पहचान नहीं हो पाई है। बस में कितने लोग है। इसकी पुष्टि नहीं हुई है। यह बस बालोतरा से रवाना हुई थी और जोधपुर जा रही थी। जानकारी के अनुसार सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी, जिसके बाद हादसा हुआ। ट्रेलर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ देर में ही बस जलकर खाक हो गई।

पुलिस के मुताबिक शुरुआती छानबीन में पता चला है कि रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर ने सवारियों से भरी बस में टक्कर सामने से टक्कर मार दी. बस में सवार एक यात्री के मुताबिक ये बस बालोतरा से रवाना हुई थी. इसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी. जिसके बाद बस में अचानक आग लग गई.

ये आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में ही कई यात्रियों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम ने 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के साथ ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई संभागीय आयुक्त समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

birthday
Share This: