Home Trending Now CG ELEPHANT DEATH : तमनार में करंट जाल से हाथी की मौत...

CG ELEPHANT DEATH : तमनार में करंट जाल से हाथी की मौत …

0

CG ELEPHANT DEATH : Elephant dies due to electric trap in Tamnar…

रायगढ़। तमनार वन परिक्षेत्र के केराखोल गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां करंट की चपेट में आने से एक सात वर्षीय हाथी की मौत हो गई। यह हादसा खेत से लगे सरकारी जमीन में हुआ, जहां किसी ने जंगली सूअर मारने के लिए बिजली का जाल बिछाया था।

मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय किसान ने जंगली सूअरों से फसल बचाने के लिए खेत के किनारे करंट युक्त तार बिछाए थे। इसी दौरान झुंड से अलग हुआ हाथी गांव के पास पहुंचा और उस तार से संपर्क होने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत हाथी की उम्र लगभग सात वर्ष बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही तमनार वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वन विभाग के अधिकारी डीएफओ अरविंद ने बताया कि यह घटना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version