archiveVora arrived to visit Ward 38 before leaving for the assembly

Trending Nowशहर एवं राज्य

विधानसभा रवाना होने से पूर्व वार्ड 38 का दौरा करने पहुंचे वोरा

भिलाई ।  मिलपारा वार्ड 38 में दर्जनभर लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत मिलने की खबर मिलने पर  सुबह विधायक अरुण वोरा ने वार्ड में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधानसभा रवाना होने से पहले सुबह 7 बजे वोरा ने वार्ड में निगम के जलकार्य विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। साफ कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वोरा ने वार्ड में महासफाई अभियान चलाने के साथ ही नालियों के भीतर से गुजरने वाली पाइपलाइनों को तत्काल बाहर निकालने कहा। वोरा ने तत्काल शहरी...