संग सरकार के साथ: कुटीर और ग्रामोद्योग को अगर बढ़ावा देंगे तो हम साथ : सक्सेना
रायपुर प्रदेश में कुटीर ग्रामोद्योग और परंपरागत धंधों की बढ़ावा देने की राज्य सरकार की कोशिशों की आर एस एस ने सहारा ना की है छत्तीसगढ़ प्रांत संघचालक डॉ पूर्णेन्दु सक्सैना ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार कुटीर व ग्रामोद्योग को बढ़ावा दे रही है यह अच्छा बात है जो भी इस तरह का काम करेगा आरएसएस उसके साथ है उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार देखकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने में यदि राज्य सरकार मदद करेगी यह संतों...