राजस्व विभाग ने बडे़ बकायेदार मेसर्स यूनिवर्सल एक्युमेंट एवं टेक्नीकल सर्विसेस प्रा.लि. के परिसर को बकाया राषि भुगतान नहीं करने पर किया सीलबंद
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक के आदेषानुसार नगर निगम जोन 8 के जोन कमिष्नर अरूण धु्रव के नेतृत्व एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारी प्रमोद जाघव, राजस्व निरीक्षक सुनील रघुवंषी, सहायक राजस्व निरीक्षक रत्नादीप करवाड़े, राकेष यादव, संजय यादव एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में नगर निगम जोन 8 के तहत आने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 क्षेत्र में नगर निगम के बड़े बकायेदार मेसर्स यूनिवर्सल एक्युमेंट एवं टेक्नीकल सर्विसेस प्रा.लि. अनिता सबलानी के परिसर को नगर निगम को बकाया राषि का...