Bilaspur रेलवे जोन से गुजरने वाली ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाई ज रही मेरी सहेली योजना
बिलासपुर। 28 ट्रेनों में अकेले सफर करती महिलाओं को सजग करते हुए अपने सामान एवं खुद की सुरक्षा के उपाय बताते हुए महिला रेल पुलिस अधिकारी जानकारी देतीं हैं, 139 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर ट्रेनों में होने वाली असुविधाओं की जानकारी देने की बात कही जाती है। 139 टोल फ्री नंबर पे कॉल करते ही महिला कांस्टेबल तुरंत पहुच जाती है जिससे होने वाली घटनाओं से बचाया जा सकता है। के समय ट्रेनों में अकेले सफर करने वाली महिला यात्रियों को अब घबराने की जरूरत नहीं है। किसी तरह की परेशानी...