archiveChief Minister Bhupesh Baghel’s elder father breathed his last at the age of 91…was ill for a long time

Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बड़े पिता ने 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस…लंबे समय से चल रहे थे बीमार

दुर्ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बड़े पिता श्यामाचरण बघेल का निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. श्यामाचरण बघेल (91) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे है और विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकारण (साडा) के सदस्य भी थे. इसके अलावा भिलाई गांव के दो बार सरपंच भी रहे, वहीं एक बार भिलाई-3 चरोदा पालिका का चुनाव लड़ चुके हैं. वे दो बार छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल चुके थे. जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे गृहग्राम कुरुदडीह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.कांग्रेस...