साहूकारी लाइसेंस लेने सराफा भवन में जुटे सराफा कारोबारी
रायपुर। सराफा भवन हलवाई लाइन में साहूकारी लाइसेंस लेने के लिए सोमवार की सुबह से ही सराफा कारोबारी जुटने लग गए थे। साहूकारी लाइसेंस शिविर ठीक 11 बजे शुरु हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा इस दौरान किसी ने नया लाइसेंस लिया तो किसी ने अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करवाना। शिविर में तहसीलदार श्री मनीष देव साहू अपनी टीम के साथ पूरे समय उपस्थित रहे। इस अवसर पर रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, पवन अग्रवाल, प्रहलाद सोनी, लक्ष्मीनारायण लहोटी, इंद्रजीत सलूजा, प्रकाश गोलछा, अनिल कुचेरिया, विमल बुरड़,...