Trending Nowखेल खबर

T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, इस तारीख से भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला, भारत के मैच कब-कब हैं, देखें पूरी लिस्ट

दुबई: भारत (India)और पाकिस्तान (Pakistan)के बीच मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup)का पूरा शेड्यूल (ICC T20 World Cup Schedule) जारी कर दिया है। सूत्रों के हवाले से पहले ही सामने आ गई थी लेकिन अब आईसीसी ने पुष्टि कर दी है।भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला दुबई में 24 अक्टूबर को स्थानीय समय के अनुसार शाम 6 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में लंबे समय के बाद दोनों देशों के खिलाड़ी क्रिकेट मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए उतरेंगे। आईसीसी ने पहले ही पुरुषों की टी20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप की घोषणा कर दी थी। इसमें भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रखा गए हैं। इसके बाद से ही फैंस को इस मुकाबले का इंतजार है।बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप इस बार ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होना है। इसकी मेजबानी हालांकि बीसीसीआई करेगा। दरअसल पहले ये टूर्नामेंट भारत में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थान को बदला गया है। ये टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के ग्रुप-2 में रखा गया है।

birthday
Share This: