T20 WORLD CUP BREAKING : रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत, अर्शदीप की शानदार बॉलिंग, केएल राहुल ने भी नहीं किया निराश

T20 WORLD CUP BREAKING: India’s victory in a thrilling match, Arshdeep’s brilliant bowling, KL Rahul did not disappoint either
नई दिल्ली। भारत ने बांग्लादेश को 185 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश आने की वजह से डकवर्थ लुईस लागू हुआ। ऐसे में बांग्लादेश के लिए टारगेट 16 ओवर में 151 रन कर दिया गया था। बारिश आने तक भारत बैकफुट पर था, लेकिन ब्रेक से लौटते ही टीम इंडिया के बॉलर्स ने ऐसा कहर बरपाया कि बांग्लादेश वापसी नहीं कर पाया।
पांच रनों से जीता भारत, अर्शदीप सिंह बने स्टार
टीम इंडिया के लिए इस जीत के स्टार अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 20 रन नहीं बनाने दिए। अर्शदीप सिंह की दमदार बॉलिंग की वजह से भारत ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया है। भारत अब सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर चुका है।
ICC T20 World Cup 2022 | India (184/6) defeat Bangladesh (145/6) by 5 runs (DLS method)#T20WorldCup2022
— ANI (@ANI) November 2, 2022