T Rama Rao Passed Away : अमिताभ की ‘अंधा कानून’ के डायरेक्टर टी रामा राव का निधन, 84 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Date:

अमिताभ बच्चन ( amitabh bacchan)की सुपर हिट( super hit) फिल्म ‘अंधा कानून’ और हिंदी सिनेमा की मशहूर बायोपिक ‘नाचे मयूरी’ बनाने वाले निर्देशक टी रामा राव का चेन्नई में निधन हो गया है। 84 साल की उम्र में टी रामा राव ने आखिरी सांस ली। काफी समय से उन्हें उम्र संबंधी बीमारियां थीं और हाल ही में उन्हें अस्पताल ( hospital) भर्ती कराया गया था। बुधवार तड़के अस्पताल में ही उनका निधन हो गया। उनके परिवार ने बयान जारी कर टी रामा राव के निधन की जानकारी दी है।

आपको बता दे कि 1966 से लेकर 2000 तक कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया। उनकी अन्य लोकप्रिय तेलुगू फिल्मों में ‘जीवन तरंगल’, ‘अनुराग देवता’ और ‘पचानी कपूरम’ शामिल हैं। वहीं हिंदी की बात करें तो अमिताभ बच्चन स्टारर ‘अंधा कानून’, ‘एक ही भूल’, ‘मुझे इंसाफ चाहिए’ और ‘नाचे मयूरी’ उनकी उल्लेखनीय हिंदी फिल्में हैं।

 

आज होगा अंतिम संस्कार ( funeral)

कहा जा रहा है कि राव को चेन्नई के एक निजी अस्पताल( hospital) में बेहतर इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। लेकिन, उन्होंने इसी अस्पताल में हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद लीं। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री( film industry) और बॉलीवुड( bollywood) में शोक की लहर

अब फिल्मकार ( filmmaker)के निधन से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड ( bollywood)में शोक की लहर छा गई है।सोशल मीडिया पर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी जाने लगी है।आम लोगों के अलावा कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें याद किया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related