Swine Flu in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बिलासपुर जिले में चपेट में आने से एक मरीज की मौत हो गई। 59 वर्षीय महिला, जो सरकंडा की निवासी थी, उन्हें पहले तो मामूली शर्दी खांसी हुई उसके बाद तबियत लगातार बिगड़ती गई। जिसक बाद उन्हें 2 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने पर इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने बीते रात को दम तोड़ दिया।
