chhattisagrhTrending Now

Swine flu case in CG: बढ़ता ही जा रहे स्वाइन फ्लू के मामले, आज फिर एक मरीज की हुई मौत

Swine flu case in CG: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते ही जा रहे है। दुर्ग में आज सुबह फिर स्वाइन फ्लू से पीड़ित नेहरू नगर निवासी एक युवक की मौत हो गई. मृतक का इलाज एक भिलाई के निजी अस्पताल में चल रहा था. इसके साथ ही जिले में स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा पांच तक पहुंच गया है. जबकि स्वाइन फ्लू के दो नए मरीज भी मिले हैं. स्वाइन फ्लू के सामने आए दो नए मरीज : धमधा के कुम्हारी और निकम के अंजोरा ढाबा में स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक-एक मरीज मिले हैं. इन्हें उपचार के लिए एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है.

READ MORE: SWINE FLU IN CG : स्वाइन फ्लू का कहर, 117 लोग संक्रमित और 4 की मौत

Share This: