SWATI MALIWAL : एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी ने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए – स्वाति मालीवाल
SWATI MALIWAL: The entire party questioned my character for saving a goon – Swati Maliwal
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए अपना पक्ष रखा। उन्होंने लिखा, ‘पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच कबूल लिया था और आज U-Turn। ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूंगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है।
आगे मालीवाल ने लिखा, ‘आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूँ, अपने लिए भी लड़ूँगी। जमकर करैक्टर असैसीनैशन (चरित्र हनन) करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!’
आतिशी ने मालीवाल को बताया था BJP का मोहरा –
स्वाति मालीवाल का ये जवाब आम आदमी पार्टी नेता आतिशी की शुक्रवार शाम को हुई उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आया है, जिसमें आतिशी ने स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में हुई कथित मारपीट के आरोपों को झूठा बताते हुए इसे भाजपा का षडयंत्र बताया था। साथ ही कहा था कि स्वाति मालीवाल भाजपा का मोहरा बन गई हैं।
अपने दावे के समर्थन में आतिशी ने शुक्रवार को वायरल हुए सीएम आवास के एक वीडियो का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा- आज जो वीडियो सामने आया है, उससे ये पूरा प्रकरण झूठा साबित हो गया है। उस वीडियो में स्वाति मालीवाल जी पुलिस वालों को धमका रही हैं, बिभव कुमार को धमका रही हैं, वे जिस तरह से सोफे पर बैठी हुई हैं, वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि ना वो दर्द से कराह रही हैं, ना उनके कपड़े फटे हुए हैं, ना उनके सिर पर चोट लगी हुई है, यह पूरा वीडियो स्वाति मालीवाल जी के झूठ को सामने लेकर आता है और भाजपा के षड़यंत्र को साफ कर देता है।