Swati Maliwal Case: बिभव कुमार को बड़ा झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका हुई खारिज
Swati Maliwal Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार को शुक्रवार को झटका दिया है। हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी को चुनौती देनेवाली बिभव कुमार की याचिका को रद्द कर दिया है। बता दें, स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में बिभव कुमार ने 18 मई को गिरफ्तार किया था।
Swati Maliwal Case: इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में सुनवाई की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें जमानत देने से इनकार करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी। SC ने सुनवाई के दौरान कहा कि अपनी शारीरिक स्थिति के बारे में बताने के बाद भी बिभव कुमार ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।