chhattisagrhTrending Now

युवक की संदिग्ध मौत: अंतिम संस्कार रुकवाकर शव को किया जब्त, अस्पताल पर गलत इलाज का लगाया आरोप

रायपुर। राजधानी के दोंदेकला गांव के रहने वाले एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवाकर शव को जब्त कर लिया। मृतक का नाम क्षत्रपाल वर्मा है, जिसकी मौत बेस्ट ऑर्थोपैडिक अस्पताल में हुई थी। परिजन पोस्टमार्टम न कराने का पत्र देकर शव को घर ले आए थे और अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चिता से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया।

बता दें कि मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर गलत इलाज का आरोप लगाया है, जबकि अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। मामले में तेलीबांधा थाना पुलिस ने विधानसभा थाना पुलिस के सहयोग से शव जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, इसलिए शव को परीक्षण के लिए लाया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: