Trending Nowशहर एवं राज्य

BSP प्लांट में मास्टर ऑपरेटर की संदिग्ध मौत, नाइट शिफ्ट में कर रहा था ड्यूटी

भिलाई। छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई स्टील प्लांट में मास्टर ऑपरेटर की लाश मिलने से हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है, कि जिस युवक की लाश मिली है वह नाइट शिफ्ट में ड्यूटी गया हुआ था। शख्स प्लांट में मास्टर ऑपरेटर था।

मॉर्निंग शिफ्ट की ड्यूटी में जब कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने मास्टर ऑपरेटर की लाश देखी, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी। फिलहाल मास्टर ऑपरेटर के शव को सेक्टर-9 हॉस्पिटल के मरच्यूरी में भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मास्टर ऑपरेटर की मौत की असल वजह सामने आ पाएगी। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्लांट के अंदर किसी कर्मचारी की लाश मिली हो। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

Share This: