CRICKET POLITICS : Sanjay Raut’s sharp attack on Suryakumar Yadav …
रायपुर/नई दिल्ली। दुबई में 14 सितंबर को हुए एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद भी राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर तीखा हमला बोला है।
राउत ने सूर्यकुमार के पाकिस्तानी कप्तान से हाथ न मिलाने के बयान को “ढोंग” करार दिया और कहा, “अगर खेलना था तो खेलो, नहीं खेलना था तो बाहर निकलो। पाकिस्तान के अधिकारियों से हाथ मिलाया गया, यह सब दिखावा पीएम मोदी को शोभा देता है।”
संजय राउत ने बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव की सराहना करके शिंदे गुट ने देशभक्ति और हिंदुत्व के ढोंग को उजागर किया।
खबर के मुताबिक, 14 सितंबर को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए, जबकि टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 37 गेंद में 47 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
इस मुकाबले को लेकर राजनीतिक विवाद अब भी जारी है और सांसद संजय राउत लगातार केंद्र सरकार और भारतीय टीम पर निशाना साध रहे हैं।
