Trending Nowशहर एवं राज्य

भूमि आबंटन के मामले में सरगुज़ा बना संभाग का पहला जिला

मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल, पंडो, चेरवा और बंग समाज के लिए सामुदायिक भवन के लिए भूमि आबंटित

अम्बिकापुर  मुख्यमंत्री की प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में की गई घोषणाओं का जिला प्रशासन की ओर से  त्वरित अमल किया जा रहा है। इसी कड़ी में पंडो, चेरवा और  बंग समाज के लिए  सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि आबंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर जिला प्रशासन की ओर से  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा का अमल किया गया है।

मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में विभिन्न समाजों को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि आबंटन की घोषणा को पूरा करने के मामले में सरगुज़ा जिला संभाग का पहला जिला है।  जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पण्डो समाज के लिए ग्राम सुभाष नगर में खसरा क्रमांक 117 रकबा 0.202 हेक्टेयर, चेरवा समाज के लिए ग्राम सुभाषनगर में खसरा क्रमांक 319/1 रकबा 0.202 हेक्टेयर और  बंग समाज के लिए सुभाष नगर मे ही खसरा नंबर 54 रकबा 0.230 हेक्टेयर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए आबंटित की गई है। जिले में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के त्वरित अमल के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार की ओर से  प्रकरण से संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिया गया है और  प्रकरणो पर स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

ज्ञात हो  कि विगत 10 मई को सर्किट हाउस अम्बिकापुर में आयोजित विभिन्न समाज के प्रतिनिधिमंडलों के मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने  चेरवा, पंडो व बंग समाज के प्रतिनिधिमंडलों की मांग पर सामुदायिक भवन के लिए जमीन आबंटित करने की घोषणा की थी।

Share This: