सुप्रीम कोर्ट अपने दिए फैसले पलट देता है, इसीलिए वह सुप्रीम है: जस्टिस चौरड़िया

रायपुर. राज्य उपभोक्ता आयोग ने जिलों में नियुक्त अध्यक्षों और सदस्यों के लिए 2 दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा है। शनिवार को निमोरा के छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी में इसकी शुरुआत हुई।
छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने इस मौके पर कहा, सुप्रीम कोर्ट इसलिए सुप्रीम नहीं है क्योंकि उनके फैसले पर कोई अपील नहीं कर सकता। बल्कि, इसलिए सुप्रीम है क्योंकि जनहित के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट अपने ही निर्णय को समय-समय पर बदल देता है। उन्होंने कहा, कभी भी संशय में रहकर निर्णय नहीं देना चाहिए। संशय मुक्त होकर निर्णय लें। संशय में रहकर दिए गए निर्णय कभी सही नहीं हो सकते। ऐसे में मति और गति को नियंत्रित रखते हुए सही निर्णय देना चाहिए। कार्यक्रम को राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के पूर्व अध्यक्ष न्यायमूर्ति सीडी वाजपेयी, छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संचालक टीसी महावर ने भी संबोधित किया।
पीड़ित को न्याय मिले, यही हमारा दायित्व
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा ने कहा, उपभोक्ता संरक्षण प्रतितोष आयोग का मुख्य दायित्व है कि पीड़ित उपभोक्ताओं को उचित न्याय मिले। विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी को गंभीरता से सुने और समझें, ताकि पीड़ित उपभोक्ताओं के हित में बेहतर निर्णय लिया जा सके।