Trending Nowदेश दुनिया

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार

नई दिल्ली। भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपूर शर्मा द्वारा कथित तौर पर एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के चलते जमकर विवाद खड़ा हो गया था। देश के की हिस्सों में इसे लेकर जमकर प्रदर्शन हुए थे और शर्मा को गिरफ्तारी करने की मांग उठी थी।

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। शीर्ष न्यायालय का कहना है कि इसके दूरगामी परिणाम होते हैं।आज मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित, जस्टिस रविंद्र भट्ट और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने याचिका पर सुनवाई की। रिपोर्ट्स के अनुसार, शीर्ष न्यायालय ने कहा, ‘यह देखने में नुकसान नहीं पहुंचाने वाला लगता है, लेकिन इसके दूरगामी परिणाम होते हैं। अदालत को निर्देश जारी करते समय हमेशा चौकस रहना चाहिए। हमारा सुझाव इसे वापस लेने का है।’

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: