देश दुनियाTrending Now

Supreme Court on Pahalgam terror attacks: पहलगाम हमले की न्यायिक जांच की मांग वाली याचिका पर SC की फटकार, कहा – आप सेना का मनोबल गिराना चाहते हैं

Supreme Court on Pahalgam terror attacks:   नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसे लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाई है। अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा कि आपने मांग की है कि रिटायर्ड जज की अगुवाई में पहलगाम हमले के जांच हो। जज कब से ऐसे मामलों की जांच करने के एक्सपर्ट हो गए हैं? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखिए।

‘सभी को साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा’
कोर्ट ने कहा कि यह कठिन समय है और सभी को साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया।

बता दें, याचिका दाखिल कर ये मांग की गई थी कि पहलगाम हमले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग के गठन की मांग की गई थी।

 

Share This: